Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने अजमेर जेल का किया वार्षिक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने अजमेर जेल का किया वार्षिक निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने केन्द्रीय कारागृह का शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होने जेल प्रशासन द्वारा संचालित सुधारात्मक गतिविधियों, कारागृह की आन्तरिक व बाहरी सुरक्षा व्यवस्था, कारागृह की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए कारागृह प्रबंधक द्वारा संचालित जेल अभिलेखों के संधारण का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। आरएसी गार्ड व जेल ब्रास बैण्ड द्वारा सलामी दी गई।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि मेहरा द्वारा जेल उद्योगशााला में संचालित उद्योगों गलीचा, साबुन निर्माण, दरी पट्टी, सूती वस्त्र उद्योग, साक्षरता कक्षाएँ, आर्ट एण्ड क्राफ्ट और शतरंज, कैरम एवं मुख्यमंत्री कौशाल विकास योजना के अन्तर्गत सैलून व सिलाई प्रशिक्षण का जायजा लिया गया।

संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने अजमेर जेल का किया वार्षिक निरीक्षण

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानके द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रािंमंग असिस्टेंट (कोपा ट्रेड) डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है। इस अभियान के अन्तर्गत सत्र 2020-21 मेंऔद्योगिक प्रशिक्षणकोपा ट्रेड में 8 बंदी अध्ययनरत थे। हाल ही कारागृह अजमेर पर सम्पन्न हुई परीक्षा में समस्तप्रशिक्षणार्थियों ने अपने उत्कर्ष कौशल का परिचय देते हुए यह सत्रांत परीक्षा बहुत ही उत्तम अंक अर्जित कर उत्तीर्ण की है। मेहरा द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बंदियों को अकंतालिका वितरण की गई। इनमें महेन्द्र जैन ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, मुकेश सिंह रावत ने 82 प्रतिशतअंकों के साथ द्वितीय स्थान, धनराज धाकड़ 81 प्रतिशतअंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। चन्द्रजीत सिंह को  81 प्रतिशत, चैनाराम को 80 प्रतिशत, नथमल जांगिड को 79 प्रतिशत, मोजिन्द्र वर्मा को 78 प्रतिशत तथा केनेडी मार्शल को 76 प्रतिशतअंक प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरानसंभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने अपने संबोधन में बंदियों के  भोजन की गुणवत्ता, मेडिकल, खेल-कूद, मनोरंजन, ब्रास बैण्ड, बंदी ऑर्केस्ट्रा एवं जेल सुधारात्मक व रचनात्मक कार्यक्रमों के लिए जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रंशसा की। जेल के अन्दर भाईचारे के साथ-साथ घर जैसा वातावरण महसूस किया। उन्होने बंदियों को जेल स्टाफ व प्रशासन को परिवार का सदस्य मानते हुए व्यवहार करने तथा जेल नियमों की पालना करतेे हुए जेल व्यवस्था में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।इससे उनकी सकारात्मक एवं मानवीय गुणों में वृद्धि हो एवं स्वास्थ्य अच्छा रहे।

निरीक्षण के दौरान जेलर लालचन्द, मुकेश भाटी, स्वरूप सिंह, उप कारापाल तरसेम सिंह, महावीर सिंह व  हीना खान एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ