अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय और जनाना अस्पताल में करोड़ों रूपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। अस्पतालों मेंं नए उपकरणों की खरीद के साथ ही वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप विकसित किया जाएगा। साथ ही अस्पतालों में सफाई को विशेष तवज्जो दी जाएगी।
राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जनाना अस्पताल की मेडिकेयर रिलीफ सॉसाईटी की बैठक मंगलवार को संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सम्भागीय आयुक्त ने पिछले माह आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की। साथ ही जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में सीटीवीएस विभाग के ऑपरेशन थिएटर में बाईपास सर्जरी में काम आने वाले उपकरण एवं मशीनरी क्रय किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी । अस्पताल में एक सर्वो 1 अपग्रेडेबल वेंटिलेटर प्लेटफॉर्म, एक डाटा स्कोप कार्डियोसेव ऑटोमेटिक आईएबीपी सिस्टम, ट्रिपल डोम ओटी लाइट एलईडी, हेड लाइट, सर्जिकल लूप्स औरासकप्टिक, एक फॉगिंग मशीन, एक ईटीओ मशीन , एक ब्लैंकेट वार्मर एवं सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट क्रय किए जाएंगे। चिकित्सालय में एमआरआई जांच कार्य बंद करने से मरीजों को असुविधा हो रही है। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। चिकित्सालय में स्थापित प्रयोगशालाओं में जांच के लिए स्थापित मशीनों को आईएचएमएस पोर्टल से इंटीग्रेट किए जाने के लिए उपकरण क्रय का प्रस्ताव पारित किया गया।
उन्होंने राजकीय महिला चिकित्सालय द्वारा अनुमोदित एवं गत बैठक में स्वीकृत किए गए उपकरणों के क्रय की समीक्षा भी की। इसके साथ ही चिकित्सालय में नवीन 190 बेडेड वार्ड के लिए रंगीन बेडशीट , चिकित्सालय के तीन वाडोर्ं में बेड साइड कर्टेन लगाए जाने, चिकित्सालय के उपयोग हेतु 15 लेबर टेबल विद मैट्रेस, पैथोलॉजी विभाग के उपयोग के लिए एक सेंट्रीफ्यूज मशीन तथा एक इनक्यूबेटर क्रय किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि संभाग स्तरीय अस्पतालों की साफ-सफाई बेहतर की जाए। अन्य व्यवस्थाएं जैसे कबाड़ निस्तारण आदि समय पर हो। सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंगों का रंग रोगन किया जाए । इससे इनका प्रस्तुतीकरण बेहतर होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में चार से पांच वार्ड मॉडल वार्ड में विकसित किए जाए। राज्य सरकार उपकरणों की खरीद एवं जरूरतों के लिए बजट में कोई कमी नहीं रख रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण में हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की गुणवत्ता उच्च मानक स्तर की हो। विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का समय पर निरीक्षण किया जाए। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक हर माह आयोजित की जाए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंशदीप, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता , प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह, राजकीय महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. पुर्णिमा पचौरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ