Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ करेगा आन्दोलन नगर निगम आयुक्त हटाओ अजमेर बचाओ : महेन्द्र बंसल

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ करेगा आन्दोलन नगर निगम आयुक्त हटाओ अजमेर बचाओ :  महेन्द्र बंसल

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नगर निगम अजमेर के आयुक्त को शीघ्र हटाये जाने पर महासंघ द्वारा आन्दोलन चलाकर आयुक्त हटाओ अजमेर बचाओ का आन्दोलन करके सरकार को आयुक्त के विरुद्ध निरन्तर रूप से कार्यवाही करके आयुक्त के स्थानान्तरण की मांग की जायेगी। 

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और सलाहकार कमल अभिचन्दानी ने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा के विपरीत निरन्तर व्यापारियो को परेशान करने का कार्य करने वाले नगर निगम के आयुक्त का शीघ्र से शीघ्र स्थानान्तरण किया जाये। महासंघ के पदाधिकारियों विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, मंयक तिवारी, संतोष वर्मन, ओम प्रकाश टांक, महासचिव रमेश लालवानी, जोधा टेकचन्दानी, रणवीर सैनी, भागचन्द दौलतानी, लोकेश सैनी, अशोक दुल्हानी मामा, किशोर टेकवानी, सुनील टिलवानी, बंटी भार्गव, जशन वरलानी, सरदार बलबीर सिंह, सुरेश तम्बोली एवं अन्य ने बताया कि मंगलवार को अजमेर के विधायक वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल ने भी विधान सभा में वीडियो रिकॉर्डिंग के सबूत प्रस्तुत करके बताया कि यूज चार्जेज का प्रस्ताव अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में गुणावगुण पर पार्षदों के द्वारा विचार विमर्श नहीं करवाकर धोखाधड़ी से पारित बताया गया है। इस हेतु महासंघ ने दोनो विधायको वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल का आभार भी व्यक्त किया है।

रमेश लालवानी ने बताया कि आयुक्त द्वारा दीपावली के त्यौहार के अवसर पर पटाखा विक्रेताओ को बिना पूर्व योजना के अचाचक शहर के बाहर टेन्टो में पटाखे विक्रय का फरमान जारी कर दिया। नगर निगम प्रशासन द्वारा निरन्तर अजमेर के व्यापारियो के साथ व जनता के जन प्रतिनिधियो के साथ भी धोखाधड़ी एवं उसके बावजूद हठधर्मिता अपनाकर व्यापारियो को अनेक प्रकार से परेशान करना व जबरन यूजर चार्जेज की वसूली किया जाना है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नगर निगम अपने व्यापारियो को पट्टे प्रदान करने, लीज अवधि बढ़ाकर देने, किरायेदारी की समस्या समाधान में पूर्णतः विफल रहे है। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि अजमेर के नगर निगम के आयुक्त का शीघ्र से शीघ्र स्थानान्तरण किया जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ