Ticker

6/recent/ticker-posts

संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल : आवेदन पत्रों का वरियता से होता है निस्तारण, झूठे फोन कॉल से नहीं हो गुमराह

संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल : आवेदन पत्रों का वरियता से होता है निस्तारण, झूठे फोन कॉल से नहीं हो गुमराह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भवन एवं अन्य विनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल को प्राप्त आवेदनों का निस्तारण वरियता के आधार पर किया जाता है। इस सम्बन्ध में झूठे फोन कॉल करने वालों से गुमराह होने की आवश्यक्ता नहीं है।

संयुक्त श्रम आयुक्त विश्वेश्वर दयाल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के पंजीकृत हिताधिकारियों से सहायता आवेदन पत्र स्वीकृत किये जाने बाबत् मोबाइल पर फोन करके विभाग के नाम पर धनराशि की मांग की जा रही है। इस संबंध में कार्यालय अथवा विभाग के किसी भी कार्मिक का सम्बंध नहीं है तथा विभागीय कार्मिको एवं अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार से धन राशि की मांग नहीं की जाती है।

अतः सभी आवेदक एवं हिताधिकारी सूचित रहे कि आवेदन पत्रों का निस्तारण मण्डल के निर्देशानुसार एवं वरीयता क्रम के आधार पर ही किया जाता है। विभाग अथवा कार्यालय का कोई भी व्यक्ति धनराशि की मांग नही करता है। उक्तानुसार फोन अथवा  मैसेज आने पर पुलिस मे सूचना देवें तथा किसी प्रकार के धोखे अथवा झांसे में नही आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ