अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार 10 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश करेंगे। राज्य सरकार का यह बजट जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर लाइव देखा जा सकेगा। जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं।
जिला कलेक्टर अंशदीप ने आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग, सभी उपखण्ड एवं विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि बजट का लाइव प्रसारण सुबह 11 बजे से समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं उपखण्ड मुख्यालय के साथ ही निकायों के वीसी रूम एवं समस्त ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों और जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा।
इन स्थानों पर वेबलिंक www.webcast.rajasthan.gov.in एवं https://www.youtube.com/watch?v=g7OCFcJEAyM से बजट लाइव देखा जा सकता है। इसके साथ ही आमजन फेसबुक । AshokGehlot.Rajasthan एवं DIPRRajasthan तथा यूट्यूब GehlotAshok एवं DIPRRajasthanofficial पर भी बजट लाइव देख सकते हैं। बजट का प्रसारण सुबह 11 बजे से होगा।
0 टिप्पणियाँ