Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव 19 को, निकलेगी भगवा रैली

छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव 19 को, निकलेगी भगवा रैली

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शिवाजी केवल महाराष्ट्र के नही अपितु सम्पूर्ण भारत के नायक है जिनसे भारत का जनमानस सदैव प्रेरणा प्राप्त करता रहा है जब भारत अपने स्वराज के 75 साल मना रहा है तो स्वराज के उदित दिवाकर शिवाजी महाराज की जन्म जयंती को कैसे विस्मृत किया जा सकता है इसीलिए इस वर्ष अजमेर के कुछ युवाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को प्रभावी तरीके से मनाने की योजना की है यह विचार बुधवार को कचहरी रोड स्थित महाराष्ट्र मंडल में आयोजित पत्रकार वार्ता में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष प्रकाश डी चौगांवकर ने कही ।

श्री छत्रपति शिवाजी सेवार्थ समिति अजमेर और महाराष्ट्र मंडल अजमेर के द्वारा आयोजित विशाल भगवा रैली एवं सांस्कृतिक संध्या की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ गोयल ने बताया की 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव को मानने के लिए इस कार्यक्रम की योजना की गई है।

उन्होंने कार्यक्रम का स्वरूप बताते हुए कहा की 19 फरवरी को अपराह्न 3:30 बजे विशाल पैदल भगवा रैली निकाली जाएगी जो रीजनल कॉलेज चौपाटी से प्रारंभ होकर परशुराम सर्किल, मित्तल हॉस्पिटल, पंचोली चौराहा, रामनगर, पुष्कर मार्ग होते हुए पुनः चौपाटी पर आकर ही संपन्न होगी। रैली का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रेरक उद्बोधन से होगा।

प्रेस वार्ता के दौरान मिलिंद भतोड़कर, प्रकाश घुड़े, सूरज सोनी, मनीष चौरसिया सहित महाराष्ट्र मंडल एवं छत्रपति शिवाजी सेवार्थ समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ