अजमेर (अजमेर मुस्कान)। चेटीचण्ड (झूलेलाल जयंती) के अवसर पर 23 मार्च को शहर के प्रमुख मार्गो से भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा यह निर्णय पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर (झूलेलाल धाम) द्वारा प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में रखी गई ट्रस्ट की बैठक में लिया गया।
ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवाणी ने बताया कि चेटीचण्ड के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ 22 मार्च को गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ढोल बाजे शहनाई के साथ नाचते गाते ध्वजारोहण के साथ होगा 23 मार्च को सुबह आरती के बाद समाज के लोगों द्वारा झूलेलाल धाम परिसर में मुण्डन संस्कार, पलांद छुड़वाने, यग्योपवीत(जनेऊ) संस्कार आदि धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के बाद झूलेलाल मण्डली द्वारा बहिराणा साहिब की स्थापना कर भजन, कीर्तन, पंजड़े गाये जायेगे व पंजमहाज्योत प्रज्वलित कर आरती छेज के साथ पूज्य लाल साहिब की प्रतिमाओं का का नगर भ्रमण संत महात्माओं की उपस्थिति में शोभायात्रा (जलूस) के साथ होगा। शोभा यात्रा में समाज को प्रेरणा देने वाली धार्मिक, सामाजिक, शिक्षाप्रद मनमोहक जीवंत झांकिया शामिल की जाएगी। जलूस झूलेलाल धाम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस गंज स्थित गुरुद्वारा साहिब पर समापन होगा। 24 मार्च को दोपहर 1 बजे झूलेलाल धाम परिसर में आम भण्डारे का आयोजन रात्रि 8 बजे से प्रख्यात सिंधी कलाकारों द्वारा धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगे रात्रि में पल्लव (अरदास) के साथ मेले का समापन होगा।
तीन दिवसीय चेटीचण्ड मेले के सुचारू संचालन के लिए कल शनिवार शाम को 7 बजे दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में जनरल मीटिंग रखी गई है। जिसमें समाज की धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं, झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं व सामाज की पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित आम व्यक्ति शामिल होंगे।
ट्रस्ट मीटिंग में प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी, अध्यक्ष हेमनदास छबलानी, जयकिशन पारवानी, संतोष कुमार भावनानी, हीरानंद कलवानी, ताराचंद लालवानी, मनोज पमनानी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ