Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल मंदिर में चांद उत्सव मनाया, सिंधी कैलेंडर का किया विमोचन


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रेम
प्रकाश आश्रम मार्ग वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा मंगलवार को चांद उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

महासचिव ईश्वरदास जेसवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल की पवित्र महाज्योति मोटूमल प्रेमचंदानी व ओमप्रकाश हीरानंदानी द्वारा जगाई गई। मशहूर गायक भगत हुंदलदास एंड पार्टी एवम् पूनम गीतांजलि द्वारा शानदार भजनों एवं पंजड़ों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें अज त आसॉजा भाग भला थिया लाल उड़ेरो आयो आ" एवं "मुहिंजो झूलन त पीरन जो पीर आ जेहंजी संगत त खंड ऐ खीर आ" श्री झूलेलाल के पंजड़े गाए गए इन भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए ।

चांद उत्सव के मौके पर झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा वर्ष 2023 का आकर्षक व बहुरंगी कलर में सिंधी कैलेंडर का विमोचन मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी द्वारा किया गया। सिंधी कैलेंडर में इष्टदेव झूलेलाल का रंगीन आकर्षक फोटो एवं सिंधी त्योहार उत्तराण, शिवरात्रि, चेटीचंड, रामनवमी, रक्षाबंधन, थदड़ी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गोपाष्टमी, दीपावली, ग्यारस, अमावस, पूनम, गणेश चौथ, और चंद्र दर्शन जो कि आम हिंदू त्योहारों के अलावा अलग-अलग दर्शाए गए हैं । इस कैलेंडर से सिंधी परिवारों को त्योहारों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी । 

कैलेंडर विमोचन के अवसर पर जयप्रकाश मंघाणी, शंकर टिलवानी, खुशीराम ईसरानी, गोविंद राम कोडवानी, भेरूमल शिवनानी, ओमप्रकाश शर्मा, रमेश कृपलानी , राम भगतानी, नारायण झामनानी, मुरली गुरनानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ