Ticker

6/recent/ticker-posts

हर वर्ग की उन्नति वाला बजट, केकड़ी को भी मिली खूब सौगातें : डॉ. रघु शर्मा

हर वर्ग की उन्नति वाला बजट, केकड़ी को भी मिली खूब सौगातें : डॉ. रघु शर्मा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पारित बजट को ऎतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट राजस्थान के हर वर्ग की तरक्की एवं उन्नति वाला बजट है। केकड़ी क्षेत्र को भी खूब सौगातें मिली हैं। यह बजट राजस्थान और केकड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बजट में 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली, चिरंजीवी योजना में बीमा 10 लाख रुपए से बढ़ा कर 25 लाख, एक हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल, हर साल 30 हजार बालिकाओं को स्कूटी, महिलाओं को रोडवेज बस किराए में 50 प्रतिशत छूट एवं कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी के ऎतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही किसानों को मुफ्त बिजली, युवाओं के लिए नई घोषणाएं, निशुल्क भर्ती परीक्षा, शोधार्थियों को फेलोशिप, नए सरकारी कॉलेज, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी, पत्रकारों को लैपटॉप, किसानो के लिए शानदार घोषणाओं सहित अनेक नवाचारों को शामिल किए यह बजट अपने आप मे सम्पूर्ण है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि इसी तरह केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सावर बनेडिया मेहरूकला-भीमडावास नांदसी-देवलिया कला (59 किमी.) (सावर, केकड़ी, भिनाय ) तथा गोयला-शेरगढ़-करोडगढ़-जूनिया कनोज-बघेरा (49.70 किमी.) (सरवाड़, केकड़ी) सड़कों की घोषणा की गई है। क्षेत्र के विकास के लिए यह बहुत अच्छी घोषणा है। इसी तरह बघेरा में उपतहसील, कादेड़ा में प्रथम श्रेणी पशु  चिकित्सालय एवं सावर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय की घोषणा से भी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में केकड़ी क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ