Ticker

6/recent/ticker-posts

अटल भू-जल योजना : रैली निकालकर किया जागरूक

अटल भू-जल योजना : रैली निकालकर किया जागरूक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अटल भू-जल योजना के सम्बन्ध में जन जागरूकता पैदा करने के लिए अजमेर ग्रामीण एवं श्रीनगर ब्लॉक में जागरूकता रैली निकाली गई।

जागृति जन सेवा संस्थान की संचालक प्रेम कुमारी ने बताया कि भू-जल विभाग तथा जागृति जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर ग्रामीण एवं श्रीनगर ब्लॉक में अटल भू-जल योजना के सम्बन्ध में जन जागरूकता पैदा करने के लिए रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी से आमजन को घटते भू-जल स्तर में सुधार लाने के लिए जागरूक करना था।  जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में भू-जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की अपील की गई। श्रीनगर ब्लॉक के विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन रैलियों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर आईसी विशेषज्ञ श्री धनराज भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ