Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृता हाट : ऋण प्राप्त करने पर हुई चर्चा

अमृता हाट : ऋण प्राप्त करने पर हुई चर्चा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संभाग स्तरीय अमृता हाट में शुक्रवार को तृतीय दिवस अग्रणी बैंक अधिकारी द्वारा इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाली महिलाओं के समक्ष आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। महिला अधिकारिता तथा अग्रणी बैंक अधिकारी द्वारा मिलकर इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही साथ विभिन्न बैंकों से आए हुए अतिथियों द्वारा ऋण से संबंधित दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन में बालिक छोटी बच्चियों की प्रतियोगिता तथा स्वयं सहायता समूहों से आए हुए अतिथि गणों की प्रतियोगिता अलग-अलग कराई गई। बच्चियों मे प्रथम स्थान पर रही दिव्यांशी कोे मिस अमृता का ताज पहनाया गया। द्वितीय स्थान पर रितिका सिंह रही। इसी तरह सुश्री मानसी बंसल को मिस अमृता हाट घोषित किया गया। द्वितीय स्थान पर आरती रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ