Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : नशे में धुत्त खानाबदोश युवक का आतंक

अजमेर : नशे में धुत्त खानाबदोश का आतंक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर के सबसे व्यस्त मार्ग देहली गेट जो ख्वाजा साहब की दरगाह जाने का मुख्य मार्ग है। जहां से कई वीआईपी सहित आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। रोड पर देहली गेट के सामने नशे में धुत्त खानाबदोश ने आतंक मचा दिया। जिससे दरगाह आने जाने वाले जायरीनों और क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खानाबदोश युवक दरगाह आने जाने वाले जायरीन महिलाओं से हाथापाई और गाली गलौज करता रहा। खानाबदोश द्वारा जायरीनों और राहगीरों के साथ कि गई बदतमीजी का वीडियो कैमरा में कैद हो गया। क्षेत्रवासियों ने बताया यह युवक कई दिनों से इसी तरह जायरीनों और दुकानदारों से गाली गलौज कर रहा है।

देखे वीडियो


व्यापारी, जायरीन-आम नागरिक खाना बदोशो से परेशान

अजमेर का दरगाह क्षेत्र अथवा मुख्य दरगाह बाजार में हर पल भिखारियों के झुंड देखे जा सकते हैं। लेकिन भिखारियों में सर्वाधिक संख्या नाबालिगों के साथ नौजवान लड़कों की है, जो दिन भर नशे में धुत रहते हैं। जैसे ही जायरीन अपने परिवार के साथ  दरगाह जियारत के लिए आते हैं, तो सबसे पहले सामना इन भिखारियों से होता है। हालांकि जायरीन भिखारियों को पैसे या खाद्य सामग्री की मदद भी करते हैं, लेकिन उसके बाद भी में ये भिखारी खुलेआम जायरीनों के साथ दु‌र्व्यवहार करने के साथ ही छीना-झपटी भी करते हैं।

जब कोई श्रद्धालु इन भिखारियों को पैसे देने से मना करता है तो भिखारी बैखोफ गाली गलौज करने से भी नहीं हिचकते, यहां तक कि यह पुलिस के साथ भी गाली गलौज करने से बाज नहीं आते है। 

एक ओर जहां इन भिखारियों के कारण ख्वाजा गरीब नवाज और ब्रह्मा जी की नगरी अजमेर की छवि धूमिल हो रही है तो दूसरी तरफ जायरीन और श्रद्धालु हर पल परेशान रहते हैं।

पुलिस व प्रशासन को इन भिखारियों पर पूरी तरह से कड़ी कार्रवाई कर लगाम लगानी चाहिए, ताकि जायरीन और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, आई जी अजमेर रेन्ज रूपेन्दर पाल सिंह, जिलाधीश अजमेर अंशदीप व  सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा से मांग की है कि बाजारों को खानाबदोशों से मुक्त करवाने की कार्यवाही शीध्र से शीध्र करवाई जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ