Ticker

6/recent/ticker-posts

7 वर्षीय सिन्धी बाल कलाकार का निर्मल धाम में हुआ अभिनंदन

अल्पआयु में भजन, गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया

अल्पआयु में भजन, गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। निर्मल धाम झूला मौहल्ला में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में रायपुर छतीसगढ से आये सात वर्षीय बाल कलाकार द्वारा भजन, गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। धाम के स्वामी आत्मदास ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि भारतीय सिन्धु सभा की ओर से आयोजित होने वाले सिन्धी बाल संस्कार से तैयार होने वाले बच्चों को भाषा व संस्कृति से जोड़ने का कार्य होता है। तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में मशहूर कलाकार धीरज कटारिया रायपुर छतीसगढ व इन्दौर के सांई गुरूमुखदास साध ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी।

बाल कलाकार का हुआ अभिनंदन - 

7 वर्षीय सिन्धी बाल कलाकार सक्षम कटारिया का निर्मल धाम में भारतीय सिन्धु सभा व सामाजिक संगठनों की ओर शाॅल, श्रीफल, आराध्यदेव झूलेलाल की तस्वीर व माला पहनाकर अभिनन्द किया गया और उनकी धार्मिक प्रस्तुतियों को युवा पीढी के लिये प्रेरणादायी बताया। अभिनन्दन करने वालों में सभा के राष्ट्रीय ामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी कमलेश शर्मा, डिग्गी प्लाजा व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप बूलचंदाणी, किशन बालाणी, सिन्धु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, समाजसेवी गोरधनदास मोटवाणी, दूरदर्शन कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत, प्रकाश मूलचंदाणी, मनीष गुवालाणी, महेश टेकचंदाणी, किशन केवलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ