अजमेर (AJMER MUSKAN)। 20 सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तर समिति की बैठक में आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य आयोजना अधिकारी रूद्रा रेणू ने बताया कि 20 सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तर समिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 12 रेंकिंग बिन्दुओं के बारे में चर्चा की गई। इन बिन्दुओं के सम्बन्ध में विशेष जोर देने के निर्देश प्रदान किए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को घर-घर नल योजना से प्रत्येक पात्र परिवार को जोड़ने के लिए कहा गया।
उन्हाेंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लक्ष्यों को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए जाएं। राजीविका, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को कार्याे में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बनाए जाने वाले भवनाें का निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं। भवन निर्माण की स्थिति के अनुसार अगली किस्त जारी करने की कार्यवाही भी की जाए। महात्मा गांधी नरेगा में श्रमिकों की संख्या तथा औसत मजदूरी को बढ़ाने की दिशा में कार्य हो।
इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. शिन्डे स्वाति, जलदाय विभाग के विष्णु प्रकाश शर्मा एवं आर.के.पारिक, कृषि विभाग की सहायक निदेशक आरती यादव, रसद विभाग की रेणुका चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ