Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 811 वें उर्स मेले में स्पेशल रेल सेवा का संचालन और समय परिवर्तन, रेलयात्री जरूर पढ़ें

अजमेर : 811 वें उर्स मेले में स्पेशल रेल सेवा का संचालन और समय परिवर्तन, रेलयात्री जरूर पढ़ें

अमरावती-दौराई-अमरावती उर्स स्पेशल रेल सेवा का संचालन

बरौनी-अजमेर-बरौनी रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु अमरावती-दौराई-अमरावती 01 ट्रिप उर्स स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बरौनी-अजमेर-बरौनी  01 ट्रिप रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. अमरावती-दौराई-अमरावती उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01481, अमरावती-दौराई उर्स स्पेशल रेल सेवा  26 जनवरी गुरूवार को अमरावती से 20.20 बजे रवाना होकर 27 जनवरी शुक्रवार को 18.45 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01482, दौराई-अमरावती उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 जनवरी, रविवार को दौराई से 19.00 बजे रवाना होकर दिनांक 30.01.23, सोमवार को 18.10 बजे अमरावती पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं. व ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

2. बरौनी-अजमेर- बरौनी उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

गाडी संख्या 05285, बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 26 जनवरी, गुरूवार को बरौनी से 06.30 बजे रवाना होकर 27 जनवरी को 17.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05286, अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल रेल सेवा 31 जनवरी मंगलवार को अजमेर से 08.45 बजे रवाना होकर 01 फरवरी को 23.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फ्रपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफिना, रसारा, इन्द्रा, माऊ, मौहम्मदाबाद, आजमगढ, सराईमीर, खोरसाना रोड, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, किशनगढ व मदार जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ