Ticker

6/recent/ticker-posts

अमर शहीद हेमू कालाणी को बलिदान दिवस पर करेंगे नमन


पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर डिग्गी चौक स्थित स्मारक पर करेंगे नमन     

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत समिति पंजीकृत के तत्वावधान में सिन्ध के महान सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के 80वें शहादत दिवस के अवसर पर शनिवार 21 जनवरी को अमर शहीदो को नमन करने के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

समिति की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्षद रमेश चेलानी और अध्यक्ष मनोहर मोटवानी के नेतृत्व में पुष्पांजली अर्पित करके नमन किया जायेगा और विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा।

सिन्धी सन्त मंडल, समिति के मुख्य संरक्षक विधायक वासुदेव देवनानी, संरक्षक गोविन्द खटवानी, रमेश लखानी, विभिन्न विद्यालयो हरि सुन्दर बालिका विद्यालय, आदर्श विद्यालय, संत कंवरराम विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साथ अध्यापक अध्यापिकाएं भी रैली में भाग लेंगे। झूलेलाल मन्दिर अमर शहीद हेमू कालानी चौक पर हेमू कालानी के स्मारक पर नगम करने के पश्चात सुबह 10 बजे से रैली प्लाजा सिनेमा रोड, डॉ.चोइथराम गिदवानी बाजार, कवंडसपुरा से मुड़कर आजाद हलवाई क्लाक टावर थाना, पान दरीबा, सिनेमा रोड, सजय बाजार, पड़ाव, केसरगंज गोल चक्कर,से सीताराम बाजार, सेन्ट जोन्स मार्केट होते हुए पुनः शहीद हेमू कालानी स्मारक झूलेलाल मन्दिर पर रैली का सामपन किया जायेगा। वाहन रैली में महिलाएं और पुरूष वाहनो रैल में भाग लेंगे। समिति के उपाध्यक्ष भगवान वरलानी और महासचिव घनश्याम ठारवानी ने बताया है कि वाहन रैली में सम्मलित होने के लिए हेलमेट वितरण भी किये जायेंगे, पंजीकरण करवाना आवश्यक है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ