Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स मेला-2023 : जिला कलेक्टर ने किया दरगाह क्षेत्र का अवलोकन

दरगाह बाजार देहली गेट पर सड़क निर्माण में लापरवाही राहगीरों पर पड़ेगी भारी

https://www.ajmermuskan.page/2022/11/Accidents-will-happen-every-day-Negligence-in-road-construction-at-Dargah-Bazar-Delhi-Gate.html

उर्स मेला-2023 : जिला कलेक्टर ने किया दरगाह क्षेत्र का अवलोकन

व्यवस्थाओं के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। उर्स मेला-2023 के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर अंश दीप ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ दरगाह क्षेत्र का अवलोकन किया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बुधवार को उर्स मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं का मौके पर निरीक्षण किया। दरगाह क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। दरगाह में अधिकारियों के साथ जायजा लिया गया। इस दौरान दरगाह कमेटी एवं दरगाह से जुड़ी संस्थाओं से पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि उर्स मेला अपनी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है। मेले के दौरान समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उच्च स्तरीय होनी चाहिए। जायरीन को पर्याप्त सुविधाएं देने के लिए सरकार एवं प्रशासन संकल्पबद्ध है। इसमें दरगाह से जुड़ी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आपसी समन्वय के साथ उर्स का आयोजन किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दरगाह में पानी बिखरने से जायरीन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है। इससे बचने के लिए विशेष प्रबंध एवं परिवर्तन किए जाए। दरगाह तथा दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जाए। इसमें नगर निगम एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। दरगाह क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लटकते तारों को सम्बन्धित द्वारा ऊंचा किया जा रहा है। गुरूवार तक समस्त केबल एवं इन्टरनेट प्रोवाईडर अपने तारों को 4 मीटर तक ऊंचाकरेंगे। साथ ही इन्हें दीवार के सहारे फिट करेंगे। इसकी पालना सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा करने के पश्चात रिपोर्ट  सक्षम स्तर को प्रस्तुत करनी होगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, मेला मजिस्ट्रेट भावना गर्ग सहित पुलिस, प्रशासन, दरगाह कमेटी एवं अंजुमन के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ