आमजन को किया जागरूक
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुरानी चौपाटी पर परिवहन विभाग एवम् यातायात विभाग के सहयोग से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे चालक एवम् बिना सीट बेल्ट चौपहिया वाहन चलाने वाले चालको को गुलाब का फुल देकर समझाइश की गई । हेलमेट बोझ नहीं जीवन रक्षा कवच की थीम पर आयोजन किया गया । इस अवसर पर यातायात अधिकारी नीतू सिंह, लायन आभा गांधी, लायन सुनील शर्मा, लायन राजेश बोहरा, लायन राजेंद्र गांधी, सहित अन्य उपस्थित थे । प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने क्लब द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के लिए आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ