Ticker

6/recent/ticker-posts

अनूठा अभियान: एक दिन में 50 हजार लोगों को कंबल वितरण

25 हजार लोगों से नेत्रदान के संकल्प लिए जाएंगे

शहर की चार संस्थाओं की पहल, सभी 85 वार्डों में किया संपर्क, हर क्षेत्र के जरूरतमंदों को देंगे कंबल

10 हजार लोगों की टीम की तैयार, पार्षदों से भी किया संपर्क

अनूठा अभियान: एक दिन में 50 हजार लोगों को कंबल वितरण

इंदौर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल, बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं अग्रवाल समाज के तत्वावधान में 17 जनवरी को खालसा स्टेडियम में दो अनूठे आयोजन होंगे। इसमें शीत लहर से ठिठुरते जरूरतमंद लोगों को 50 हजार कम्बल भेंट किए जाएंगे। यह कंबल एक ही दिन में दिए जाएंगे। इसमें 10 हजार वालेंटियर शामिल होकर कंबल बांटेगे। वहीं, इसी दौरान 25 हजार लोगों से नेत्रदान का संकल्प पत्र भरवाने का। लायंस क्लब के लायन कुलभूषण मित्तल कुक्की, डॉ. सतीश शुक्ला, शरद मेहता ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक 50 हजार जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए जाएंगे । समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रेसीडेंट लायन ए.पी.सिंह, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल होंगे । जबकि समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, बृज गोयल, पवन सिंघानिया, दया कुमावत एवं अविनाश अग्रवाल विशेष अतिथि रहेंगे। 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि दो घंटे के इस कार्यक्रम के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकार्ड की टीम भी सभी गतिविधियों को रिकॉर्र्ड करेगी। इसके लिए शहर की विभिन्न बस्तियों से लोगों को बुलाने के लिए निमंत्रण देने का अभियान शुरू कर दिया गया है। पार्षदों के माध्यम से भी लोगों को जोड़ने के लिए उनके दफ्तरों से टोकन बांटे जा रहे हैं । इसके अलावा 25 हजार नागरिकों से नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे, जिनका पूरा रिकार्ड भी दर्ज किया जाएगा। आयोजन की व्यवस्था दो हजार लायंस सदस्य, तीन हजार समाजजन और पांच हजार छात्र संभालेंगे । दोनों कार्यक्रमों की दिव्यता को देखते हुए संचालन समिति का गठन किया गया है, इसमें परविंदरसिंह भाटिया, साधना सोड़ानी, यश शर्मा, योगेन्द्र रूनवाल, सतीश भल्ला ,‌सीपी हैडा ‌‌और लायंस क्लब के अन्य सदस्य शामिल किए गए हैं। आयोजन में लगभग 10 हजार कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे, इनमें लायंस क्लब के 2 हजार, अग्रवाल समाज के 3 हजार और विभिन्न कालेजों के 5 हजार छात्र शामिल हैं।

ई-वेस्ट भी मंगवाए, लायंस करेगी इसे डिस्पोस्ड

लायंस क्लब इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से ई-वेस्ट भी बुलवाया गया है। लायंस क्लब के कुलभूषण मित्तल कुक्की ने कहा कि लायंस ने बीड़ा उठाया है कि वे ई-वेस्ट को डिस्पोज करने का अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा यदि ई-वेस्ट को सही तरीके से डिस्पोस्ड नहीं किया तो वह बहुत से हार्मफुल मटेरियल प्रोड्यूज करती है।आपके घर ओफिस, व्यापारिक संस्थान पर किसी भी प्रकार का इ वेस्ट है, उसे अलग से दान वास्ते रखे, सामुहिक स्तर पर इन्हे एकत्रित कर डिस्पोजल के लिए भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ