Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पीएम मोदी की मां हीराबा को हवन यज्ञ करके दी श्रद्धांजलि


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
आर्य समाज संस्था नला बाजार मूंदड़ी मौहल्ला परिसर में पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर पण्डित जागेश्वर निर्मल ने बताया कि हवन यज्ञ भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान है हमें इस पद्धति से वातावरण की शुद्धि भी करनी चाहिये मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान कर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबा की आत्मा की मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई।

हवन यज्ञ चन्द्रा देवनानी, संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी, चेतन मंगलानी, पुष्पा छतवानी, निर्मला हून्दलानी, लालचन्द आर्य, चतुर मूलचन्दानी, भगवन्ती सहित अन्य ने सम्पन्न करवाया और प्रभु आराधना के भजन पुष्पा छतवानी ने सुनाये इस अवसर पर संध्या जाप,शान्ति पाठ सहित आर्य समाज के दस नियमो की जानकारी भी लालचन्द आर्य द्वारा प्रदान की गई। शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ