Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद हेमू कालाणी को दी श्रद्धांजलि

शहीद हेमू कालाणी को दी श्रद्धांजलि

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
झूला मोहल्ला स्थित जय अम्बे माता मंदिर पर सिंध के सपूत शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के आयोजक नानक गजवानी  ने बताया कि अंग्रेजों की बारूद, हथियारों से बड़ी मालगाड़ी के आने की सूचना जब हेमू कालाणी को मिली तो गाड़ी को पटरीयो से उतारने के लिए हेमू कालाणी अपने दो साथियों के साथ पटरियों की फिश प्लेट खोलते हुए पकड़ा गया और उसके दोनों साथी भाग गए।तब अग्रेजो ने उसे बहुत कहा वो अपने दोनों साथियों का नाम बता दे वे उन्हें छोड़ देंगे परन्तु उसने अपने साथियों का नाम नही बताया। हेमू कालाणी ने कहा मेरे दो साथी छेनी और हथोड़ा थे। तब अग्रेजो ने उसे 21 जनवरी 1943 को फाँसी की सजा दी,हेमू कालानी हसते हसते  फ़ासी के फंदे पर झूलकर देश के लिए शहीद हो गए।


बलिदान दिवस पर श्रदांजली कार्यक्रम में मनोज झामनानी, कमल के आर एम,नितेश खेमचंदानी, दीपक,गिरधारी झामनानी, मोनू भोजवानी, महेश पिंजलानी व अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ