अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी एवं विकास अधिकारी अजमेर ग्रामीण भरत गुर्जर द्वारा ग्राम पंचायत घूघरा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ग्राम विकास अधिकारी पुरूषोत्तम ईनानी द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय के काम-काज के बारे में जानकारी दी गई है। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। भरत गुर्जर द्वारा नरेगा कार्य का भी निरीक्षण किया गया। आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभार्थी से जानकारी प्राप्त की गई। भरत गुर्जर द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टे का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र सिंह रावत एवं सहायक विकास अधिकारी विमल चौहान भी उपस्थित रहेे।
0 टिप्पणियाँ