अजमेर (AJMER MUSKAN)। देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 के अन्तर्गत बुधवार को जयपुर से द्वारकापुरी वाया अजमेर फालना की विशेष ट्रेन अजमेर एवं बीकानेर संभाग के यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन से लेकर रवाना हुई।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि इस ट्रेन ने जिलाअजमेर के 57, भीलवाड़ा के 25, नागौर के 55 एवं टोंक के 17 कुल 154 यात्रियों एवं बीकानेर संभाग के 132 यात्रियों को लेकर द्वारकापुरी सोमनाथ की यात्राके लिए प्रस्थान किया। यह पाँच दिवसीय यात्रा है।इसमें राजस्थान राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को द्वारकापुरी-सोमनाथ तीर्थ स्थल के दर्शन करवाए जाएंगे। यह यात्रा पूर्णतयाः निःशुल्क है। यात्रा की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ