Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स के दौरान रेलवे को टिकट बुकिंग व टिकट चेकिंग में कुल 40 लाख की आय


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर में जारी उर्स मेले के दौरान अजमेर मंडल रेल प्रशासन द्वारा जायरीन की सुविधा हेतु विभिन्न समुचित  व्यवस्थाएं की गई हैं इसके अंतर्गत अतिरिक्त टिकट काउंटर भी लगाए गए हैं । 29 जनवरी को 1 दिन में 20 हजार से अधिक आरक्षित व अनारक्षित यात्री बुक किए गए जिससे कुल 37 लाख रुपए की आय अर्जित की गई । इसी प्रकार टिकट चेकिंग के अंतर्गत कुल 450 बिना टिकट के मामले पकड़े गए जिससे लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित की गई। सामान्य दिनों में यह आंकड़ा 8 हजार टिकट और लगभग 9 लाख की आय का होता है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देशानुसार उर्स की व्यवस्थों को सुनिश्चित करने के लिए मेला अधिकारी जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारिओं व कर्मचारिओं को नामित किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत द्वारा यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर विशेष  निगरानी की जा रही है ताकि अजमेर आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अजमेर स्टेशन पर उर्स के दौरान जो सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है उनमें देशभर के विभिन्न स्टेशनों हेतु उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन बुकिंग कार्यालय में   अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, आरक्षण कार्यालय में अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गए है। पर्याप्त संख्या में टिकट चेकिंग स्टाफ, आर पी एफ स्टाफ की तैनाती, सफाई व्यवस्था की समुचित व्यवस्था, लगातार ट्रेन मूवमेंट की उद्घोषणा प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में सी सी टी वी मय केमरा की व्यवस्था, शुद्घ पेयजल की उचित व्यवस्था, 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एंबुलेंस, डॉक्टर व स्टाफ उपलब्ध कराया गया है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ