Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सिंधु भवन में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

आज की शाम, हेमू कालाणी के नाम                               

आज की शाम, हेमू कालाणी के नाम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिंधी पंचायत, पंचशील नगर, अजमेर के तत्वाधान में शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सिंधु भवन में विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत के श्रीचंद मोतियानी, मोहन चेलानी और लता थारवानी ने शहीद हेमू कालानी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके शहीद को श्रद्धांजलि दी। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप (प्राइमरी स्कूल) में रोहित गोदवानी, हर्षीवी हरवानी और सीनियर ग्रुप (सेकंडरी स्कूल) में रितिका और वंशनवी रामचंदानी ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सोनिया, महक, अर्चना, राहुल, हर्ष, खुशी, विनीता सहित 28 बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने हेमू कालानी का जीवन परिचय सिन्धी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम की संयोजक अंजली हरवानी ने प्रभावशाली संचालन किया। महिला मण्डल की कमला विधानी, माला टेवानी, कंचन हरवानी ने व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष आर के आहूजा, महेन्द्र तीर्थानी, कमल मोतियानी, शोभराज विधानी, टेक चन्द गोदवानी, किशन थदानी, मूलचंद केवलानी, मुकेश आहूजा भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ