Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रेलवे अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपिक मल्टी लिगामेंट घुटने का सफल ऑपरेशन

अजमेर : रेलवे अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपिक मल्टी लिगामेंट घुटने की सफल ऑपरेशन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे अस्पताल अजमेर में आर्थ्रोस्कोपिक मल्टी लिगामेंट घुटने की सफल सर्जरी की गई है। लगातार की जा रही इस प्रकार के जटिल सफल सर्जरी से रेलवे अस्पताल अजमेर जॉइंट और आर्थ्रोस्कॉपी का नया विकसित केंद्र बन गया है। 

हाल ही में एक 28 वर्षीय पुरुष रेलवे कर्मचारी सड़क यातायात दुर्घटना में घायल हो गया उसे दर्द और अस्थिरता के कारण चलने में कठिनाई हो रही थी।  रेलवे अस्पताल, अजमेर में आर्थोपेडिक विभाग में पूरी तरह से चेक अप कर इलाज  किया गया जिसके अंतर्गत बाएं घुटने के जोड़ के मल्टी-लिगामेंट इंजरी की सर्जरी की गई जिसमें पूर्ण टियर क्रूसिएट लिगामेंट, मेडियल कोलेटरल लिगामेंट और मेनिस्कस का आंशिक टियर का इलाज शामिल है। इस प्रकार  घुटने के जोड़ की आर्थ्रोस्कोपिक पुनर्निर्माण सर्जरी की गई।

अजमेर : रेलवे अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपिक मल्टी लिगामेंट घुटने की सफल ऑपरेशन

आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राज कुमार मीणा द्वारा इस अत्यधिक उन्नत प्रणाली का उपयोग करके रोगी का ऑपरेशन किया गया और डॉ. प्रिया गर्ग द्वारा स्पाइनल एपिड्यूरल एनेस्थीसिया दिया गया। मल्टी लिगामेंट आर्थ्रोस्कोपिक रीकंस्ट्रक्शन मंगलवार को सफलतापूर्वक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ