अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी संगीत समिति अजमेर द्वारा 10 जनवरी को जवाहर रंगमंच पर गीत, संगीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके पोस्टर का विमोचन संस्था के कार्यालय झूलेलाल भवन चांद बावड़ी में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवानी ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, संरक्षक एमटी वाधवानी, गोविंद जैनानी, सलाहकार अशोक मंगलानी के सानिध्य में पोस्टर व कार्ड का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी, सिंधी संगत दुबई की फाउंडर आशा चांद रहेंगी। निर्णायक मंडल के अंतर्गत संगीत विशारद मोहन सागर व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकगायक घनश्याम भगत रहेंगे । समाजसेवी गोविंद खटवानी राजा डी थारवानी, रामचंद्र गुलाबानी, दीपक हरवानी, जितेंद्र रंगवानी, रमेश लखानी आदि अपना सहयोग देंगे।
सामूहिक छेज, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये नगद राशि समाज सेविका विद्या देवी ठारवानी द्वारा प्रदान की जाएगी। एकल गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार 5100, 3100, 2100 रुपये संस्था द्वारा प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति लगाव उत्पन्न करना व अपनी संस्कृति व साहित्य से रूबरू कराना है।
0 टिप्पणियाँ