जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज की ओर से इस वर्ष 2023 में भी कई सामाजिक, परोपकारी एवम् सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
संत नामदेव ट्रस्ट सिन्धी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से इसी सप्ताह से सेवा शिविर का श्रीगणेश कर जरूरतमंदो सेवाएं दी जाएगी। संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व से पहले आवश्यकतामंद परिवारों को तिल की मिठाइयां, नमकीन, ऊनी वस्त्र आदि डोर टू डोर पहुंचाए जायेंगे।
प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
सीबीएसई, आरबीएसई, बोर्ड दसवीं और बारहवीं के होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा होते ही सिन्धी समाज जोधपुर की मुख्य संस्थाएं विद्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जुट गई है। वर्ष 2023 में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अव्वल दर्जे के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर, दीपक होतचंदानी, हेमन्त व किशोर कलवानी के सहयोग से इस साल भी विद्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी अनुसार स्वर्गीय पुरषोत्तमदास होतचंदानी व स्वर्गीय भगवानदास कलवानी की याद में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त करने वालों को स्वर्ण व 80 प्रतिशत से अधिक वालों को रजत पुरुस्कार से नवाजा जाएगा इसके अलावा इसी वर्ष चिकित्सक व सीए बने विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा,साथ ही गुलाबराय ईश्वरीदेवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को नगद राशि भेंट की जाएगी । सह संयोजक भरत आवतानी व जेठानन्द लालवानी ने बताया कि इस पुनीत कार्य हेतू कमेटी का गठन अगले सप्ताह किया जाएगा। जिसमें सेवादारों को सेवायें सौपी जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ