आओ गांव चले कार्यक्रम
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब के जनक एवम् संस्थापक मेल्विन जॉन्स के जन्मदिन पर लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा सेवा कार्य किए जा रहे हैं ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि पीड़ित मानव की सेवार्थ स्थापित लायंस क्लब के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य संपादित किए जाते हैं । उल्लेखनीय है कि लायनवाद के संस्थापक मेल्विन जॉन्स के जन्मदिन को पूरे विश्व में लायन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । प्रांतीय कार्यक्रम आओ गांव चले के तहत किशनगढ़ तहसील के ग्राम बुबानी में 62 परिवारों को सेवाएं दी गई । ग्रामीण क्षेत्र बुबानी में ईट भट्टों पर कार्यरत 62 मजदूर जरूरतमंद परिवार को सर्दी से बचाव हेतु पुरुषों को उच्च क्वालिटी के कंबल एवम् महिलाओ को शाल प्रदान की गई ।
क्लब अध्यक्ष लायन ओ एस माथुर ने बताया कि इस सेवा में लायन नंदलाल पोखरना, लायन सरोज माथुर, लायन दिलीप मकवाना, लायन गोपाल गुप्ता, लायन अशोक गुप्ता, सत्यनारायण नुवाल का सहयोग रहा । इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र प्रभारी प्रिया, लायन आभा गांधी सहित ग्रामवासी भी उपस्थित थे ।
बाघसुरी में सेवा कार्य आज
शनिवार को प्रातः 11.30 बजे ग्राम बाघसुरी में लायन नंदलाल पोखरना के सहयोग से 9 विद्यालयों के 100 से अधिक चयनित जरूरतमंद छात्रो को ड्रेस, जूते, मोजे, स्वेटर प्रदान किए जायेंगे ।
0 टिप्पणियाँ