अजमेर (AJMER MUSKAN)। रसद विभाग द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग को रोकने के लिए अजमेर शहर में कार्यवाही कर 14 एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए।
जिला रसद अधिकारी अरविन्द शर्मा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन एवं हेमन्त कुमार आर्य तथा प्रवर्तन निरीक्षक अंकिता जैन का दल गठित किया गया। इस दल द्वारा जेएलएनमार्ग, बारहदऱी क्षेत्र में कार्यवाही कर 14 एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। जीएमबी स्वीट्स से 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर, 2 व्यवसायिक सिलेण्डर एवं एक बांसुरी जब्त की गई। प्राईवेट बस स्टेण्ड के सामने स्थित मिठाई की इस दुकान के गोदाम में घरेलू गैस सिलेण्डर से व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों में बांसुरी के जरिए गैस रिफिलिंग करना पाया गया।गहलोत नाश्ता सेन्टर से 2,गरमा गरम पौहे सेंटर, गुडिया एग सेन्टर, वीर गुर्जर टी स्टॉल, मंगल टी स्टॉल, रामेश्वरी टी स्टॉल, गरीब नवाज टी स्टॉल, बर्गर की दुकान तथालव टी स्टॉल से एक-एक घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। इन फर्मों का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर -2000 का उल्लंघन है। प्रकरण ईसीएक्ट 1955 की धारा 6 ए में सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ