Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय है शिक्षा का मन्दिर : प्रभारी मंत्री

विद्यालय है शिक्षा का मन्दिर : प्रभारी मंत्री

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह मालवीया ने गुरूवार को घणा में विद्यालय क्रमोनयन समारोह में कहा कि विद्यालय शिक्षा का मन्दिर है। ये अज्ञान के अंधेरे से ज्ञान की उजाली दुनियां में लेकर जाने का साधन है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को खुशियां, समृद्वि तथा सुख प्रदान करने के लिए शिक्षा सबसे उपयुक्त माध्यम है। इसके लिए शिक्षक और गुरू का सम्मान किया जाना चाहिए। शिक्षकों को कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ दिलवाने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। कालीबाई गुरू के सम्मान के लिए शहीद हो गई थी। पढ़ाई की सुविधा बढ़ी है तो गम्भीरता से अध्ययन करना चाहिए।

उन्होंने कहां कि क्रमोनयन विद्यालय का शुभारम्भ अंजु नामक बालिका से करवाकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का सन्देश दिया। ये बेटियां आने वाले कल में गांव और विद्यालय का नाम रोशन करेेंगी। समापन आगामी पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करने से उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है।

मसूदा विधायक राकेश पारीक ने कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा, सड़क, चिकित्सा एवं पानी पर कार्य करने का संकल्प लिया।

बालिका छात्रावास निर्माण के लिए 2 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत की गई। मसूदा अजमेर की दूरस्थ विद्यानसभा है। इसके विकास के लिए महात्मां गांधी नरेगा के कार्य स्वीकृत किए गए। कोरोना काल में इस योजना ने गरीब घरों का जीवन आसान किया। क्षेत्र के चहुमुखी विकास पर जोर दिया गया। सड़कों का जाल बिछाया गया। विद्यालय क्रमोन्नत से बालिकाओं को पढ़ने के लिए बहार नहीं जाना पडे़गा।

संग्राम सिंह गुर्जर ने कहा कि विद्यालय क्रमोन्नत का परिणाम बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर जाना जा सकता है। नशा और कुरितियों को छोड़कर बच्चों को पढ़ने पर ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधान सम्पतराज लोढ़ा, गिरधारी सिंह गुर्जर, सरपंच जसु देवी, उपखण्ड अघिकारी प्रभात त्रिपाटी, विकास अधिकारी सीमा गौड़, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ