Ticker

6/recent/ticker-posts

सनातन सभ्यता एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु सिन्धी पुरोहितो को तैयार करना होगा : हंसराम महाराज

सनातन सभ्यता एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु सिन्धी पुरोहितो को तैयार करना होगा : हंसराम महाराज

देवी देवताओ का पूजन पूर्णतः विधी विधान से करवाने से ही होगा सबको लाभ 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में महामंडलेश्वर हंसराम महाराज के द्वारा आयोजित सत्संग प्रवचनो में महंत हंसराम महाराज ने कहा कि देवी देवताओ का पूजन पूर्णतः विधी विधान से करवाने से ही पूजन करवाने वाले को लाभ होता है। आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है कि सिन्धी समुदाय के सिन्धी भाषी नई पीढ़ी के पुरोहितो को पूजन-पाठ के लिए तैयार किया जाये।  सिन्धी समाज की युवा पीढ़ी का पूजन के कार्य में रूचि नहीं लेना एक सोचनीय बिन्दु है। उन्होने उपस्थित श्रद्धालु लोगो को इस हेतु प्रयास करने की बात कही।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सत्संग प्रवचनो में पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, महासचिव गोविन्द लालवानी, भगवान रूपानी, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दौलतानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, दरगाह बाजार में मनीष टेकचन्दानी, प्रदीप दौलतानी, मंगल सिंह, डिग्गी प्लाजा बाजर के महासचिव पार्षद रमेश चेलानी, अशोक मंगलानी, रामचन्द तोलानी, नारू लालवानी, अशोक दौलतानी आदि ने  हंसराम महाराज का माल्यार्पण करके, साफा पहनाकर, शॉल पहनाकर आर्शीवाद लिया व अभिनन्दन किया। इससे पूर्व मन्दिर के पण्डित परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पण्डित दामोदर दाधीच ने पूजन आरती स संपन्न करवाकर पूजन करवाया। भीलवाड़ा हरि शेवा धाम आश्रम के महामण्डलेश्वर हंसराम महाराज ने सबको सीख दी कि संतों महात्मओ के सान्निध्य में रहकर अपना जीवन सफल बनाने और भीलवाड़ा के हरि शेवा धाम के दर्शन करने की भी बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ