Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिदान दिवस : सिन्धी संगठनो ने हेमू कालाणी को किया नमन, निकाली वाहन रैली

बलिदान दिवस : सिन्धी संगठनो ने हेमू कालाणी को किया नमन, निकाली वाहन रैली

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में वर्तमान पाकिस्तान सिन्ध के सख्खर के सबसे कम आयु 19 वर्ष के माता पिता की इकलौती संतान युवा सिन्ध के सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस के अवसर पर हेमू कालाणी स्मारक डिग्गी चौक पर कार्यक्रम संयोजक के नेतृत्व में नमन किया गया।

रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि हेमू कालानी का जन्म 23 मार्च 1923 को वर्तमान पाकिस्तान में हुआ था और उनको 21 जनवरी 1943 को पाकिस्तान के सख्खर जेल में फांसी पर लटकाया गया था। रमेश लालवानी ने बताया कि हेमू कालाणी ने अपने दो साथियो के नाम नहीं बताये जबकि फांसी का फन्दा खुशी खुश स्वीकार करके चूम लिया।

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और सिन्धू ज्योति सेवा समिति के महासचिव जयकिशन वतवानी ने बताया कि हेमू कालानी ने अग्रेजो की बारूद की भरी रेल की फिश प्लेटें निकालकर ट्रेन को गिराने के लिए प्रयास करने पर पकड़े जाने पर फांसी की सजा दी गई। 

शहीद हेमू कालाणी की वाहन रैली का विभिन्न बाजारों में किया अभिनन्दन      

बलिदान दिवस : सिन्धी संगठनो ने हेमू कालाणी को किया नमन, निकाली वाहन रैली

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के बाजारो के संगठनो के पदाधिकारियों के द्वारा शनिवार को सुबह डिग्गी चौक अमर शहीद हेमू कालानी स्मारक से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गाें से होकर आने वाली अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर आयोजित वाहन रैली यात्रा का शहर के बाजारो में व्यापारियो के द्वारा अभिनन्दन किया गया। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि डिग्गी चौक बाजार के डिग्गी प्लाजा पर अध्यक्ष दिलीप बूलचन्दानी, संरक्षक सरदार चरणजीत सिंह, उपाध्यक्ष श्याम मघनानी, रमेश चेलानी, कमलेश उत्तवानी, डॉ.चोइथराम गिदवानी बाजार में संरक्षक राम खूबचन्दानी, प्रकाश मंशानी, जेठानन्द पिंजनानी, कवंडसपुरा में अध्यक्ष राजेश गोयल, विजय निचानी, महेश पिंजनानी, धीरज कुमार, संजय बाजार पड़ाव में मितेश निचानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, गोपाल मनवानी, दिव्यांश आलवानी, दिनेश कौरानी, रवि उदेरानी, किशन थदानी, ढालूमल प्रकाश चन्द, वरिनदमल ईसरदास, हरि ओम दास, दिलीप कुमार धमनदास, लीलाराम कोटूमल, ठाकुर मूलानी, मोहन लाल खण्डेलवाल, सीताराम बाजार में मनीष गोयल, सेन्ट जोन्स बाजार में वासदुव, उपाध्यक्ष चेतन लालवानी, राजकुमार कलवानी, पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष नारी देवानी सहित अन्य व्यापारियो द्वारा पुष्प वर्षा करके और प्रसाद का वितरण करके अमर शहीद हेमू कालानी की शहादत दिवस की वाहन रैली की यात्रा के मार्ग पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के व्यापारियो के द्वारा रमेश लालवानी, घनश्याम गुवालानी, किशोर विधानी व रमेश चेलानी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा करके एवं अन्य प्रकार से अभिनन्दन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ