पेन्टिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जागरूकता
अजमेर (AJMER MUSKAN)। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के छटवें दिन सोमवार को रीजनल चौपाटी पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के प्रयास से सड़क पर पेन्टिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलेक्टर अंशदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, पुलिस उप-अधीक्षक रामावतार चौधरी, प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा एवं अन्य परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बतौर ज्युरी डी.सी. देवरा रहे तथा डीएवी कॉलेज, सोफिया कॉलेज, फ्रीलांसर्स अजमेर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः डीएवी कॉलेज के मनोज माली, कुशल सतरावाला, खुशी प्रजापत, तन्नु टाक, चन्दन कँवर, (थीम ट्राफिक रूल-बी सेफ), सोफिया कॉलेज के परिधि वाधवा, मनीष पाराशर, अंजली मनवानी, निधि जैन, यथा पाराशर (थीम दीज लाईन्स केन बी यूवर लाईफ लाईन) तथा सोफिया कॉलेज के तेजस्विनी जोधा, भावी परिहार (थीम रेश ड्राईविंग) रहे। पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः फ्रीलान्सर्स अजमेर के देवेन्द्र खारोल, प्रजेस्थ नागोरा, बनवारी लाल ओझा, मनोज प्रजापति, सोफिया कॅलेज के जानवी गोल, गरिमा सिंह, कशिश पालडीया, जाग्रति राठौड़, अंशिका जैन, विभांशी जैन, सुकून शर्मा (थीम रोड सेफ्टी एण्ड़ अवरनेन्स), सोफिया कॉलेज के तिशा कुल्गोड, कृतिका चंदेल, मैथिली सिंह राठौड़, पद्मिनी रानावत (थीम स्टे अलर्ट) रहे।
डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलवर गेट के छात्र छात्राओं ने स्कूल के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर नारा दिया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नहीं बहेगा लाल खून सड़कों पर नहीं बहेगा। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सड़क सुरक्षा समिति के प्रकाश जैन ने बताया कि सेंट फ्रांसिस स्कूल के सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्र छात्राओं को परिवहन विभाग द्वारा निर्मित चलचित्रसभागार में दिखाया गया।बच्चों ने संकल्प लिया कि वे हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
मुख्य वक्ता प्रदेश परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने परिवहन व यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। यातायात विभाग से ईएसआई असलम जी हेड कांस्टेबल रामलाल व उनके सहयोगियों ने बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल के बारे में बताया इंजीनियर प्रवेश सैनी ने बच्चों की जिज्ञासा को समाधान दिया। पूरे कार्यक्रम में पूजा चौधरी परिवहन विभाग का सहयोग रहा।
जवाहर रंगमंच में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की ब्रांड एम्बेसेडर आरू नामा, सर्टिफाइड रोड सेफ्टी टीचर श्रीमती मंजू छीपा एवं राजेश साल्वी एन्ड पार्टी द्वारा “कालियों कूद पडीयो मेला में” की तर्ज पर तथा अन्य सड़क सुरक्षा गीतों पर अदभुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य तथा श्री मुकेश कुमार आर्य, श्रीमती पुष्पा क्षेतर््पाल द्वारा सड़क सुरक्षा गीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा का सन्देश देने का भरसक प्रयास किया।
बान्दनवाड़ा में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग व राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय बान्दनवाडा और सम्राट सैकडरी स्कूल बान्दनवाड़ा मे परिवहन निरीक्षक श्री अनिल शर्मा ने छात्र-छात्राओ को सुरक्षित स्कूल परिवहन की जानकारी विस्तार से बताया। रोड सेफ्टी मोबाइल वैन टीम द्वारा सड़क नियमों और गुड समेरिटन पर आधारित लघु फिल्म दिखाकर और प्रजेंटेशन द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया।
अनिल शर्मा ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सडक सुरक्षा दशक 2021 - 2030 मे सडक दुर्घटनाआें के लक्ष्य मे कमी लाने के लिए आग्रह किया । शर्मा ने रोड साइड मरम्मत और वाहन की पूरी जानकारी के बारे मे बच्चो को अवगत करवाया। साथ ही छात्र- छात्राओ को भविष्य का ड्राइवर बताते हुए विश्व के प्रथम आदर्श वाहन चालक भगवान श्री कृष्ण के बारे मे बताते हुए बिना दुर्धटना कारित करने वाला ड्राइवर बनने की अपिल की। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी के अनुदेशक भरत राज गुर्जर और सहायक अनुदेशक मान सिंह रावत द्वारा घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु गुड समेरिटन मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना, चिरजीवी सड़क सुरक्षा योजना, दुर्घटना बिमा योजना और देश मे सडक दुर्घटनाओ से होने वाली मौतो के बारे में विस्तार से जानकारी दी । सोसायटी के अनुदेशक भरतराज गुर्जर द्वारा रोड मार्किग, रोड साइन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और सडक दुर्घटना को कोरोना से भी घातक होना बताया।साथ ही सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया। सभी बच्चो सहित स्कूल स्टाफ और स्कूल बालवाहिनी चालको को सडक सुरक्षा की शपथ दिलवाई। गुरुकुल सी. से. स्कूल के प्रधानाचार्य राधेश्याम जी शर्मा, सत्यप्रकाश जी जोशी व सम्राट से. स्कूल के प्रधानाध्यापक कमलेश जी शर्मा विश्वास दिलाया कि सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने के लिए हम पूरा प्रयास करेंगें । इस मोके पर दिनेश शर्मा इस कार्यक्रम मे मंच संचालन कीर्ती गुप्ता ने किया।
मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह जवाहर रंगमंच पर होगा।इसमें सड़क सुरक्षा पेन्टिंग, रंगोली, ऑनलाइन सड़क सुरक्षा क्विज, ब्लॉक स्तरीय कहानी लेखन, पोस्टर, निबंध, स्लोगन, प्रतियोगिताओं में आये विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के दक्ष कलाकारों द्वारा सड़क सुरक्षा गीत, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, रंगोली आदि की प्रस्तुति दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ