Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना : ड्रोन के प्रदर्शन से किया नैनोयूरिया का छिड़काव

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना : ड्रोन के प्रदर्शन से किया नैनोयूरिया का छिड़काव

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले मेंराष्ट्रीयकृषि विकास योजना के अंतर्गत ड्रोन के प्रदर्शन आयोजित कर नैनोयूरिया का छिड़काव किया गया। इसका शुभारम्भ पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बुद्वि प्रकाश पारिक ने बताया कि सरवाड़ के ग्राम हिंगोनिया एवं बिलावटिया खेड़ा के 20 हेक्टर फसल कलस्टर क्षेत्र में ड्रोन के प्रदर्शन किए गए।इसके अंतर्गत कृषि कार्यो में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के खड़ी फसल (गेहू इत्यादि ) में ड्रोन तकनीक द्वारा छिड़काव का सजीव प्रदर्शन किया गया।इसमे मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रघु शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्री सागर शर्मा थे।

विधायक डॉ. रघु शर्मा ने निर्धारित समय अनुसार रिमोट द्वारा नैनो यूरिया के ड्रोन के लाईव छिड़काव का शुभारम्भ किया। जिले के हिंगोनिया, ललाई, पीपरोली, जुनिया, बिलावटिया खेडा, स्यार, भाटोलाव, सापुन्दा, राजपुरा तथा अजगरा गावों के 250 प्रगतिशील कृषक, जीएसएस व्यवस्थापकाें, एफपीओ, कस्टम हायरिग सेंटर के संचालकों द्वारा भाग लिया गया। विभागीय विशेषज्ञों द्वारा भविष्य में ड्रोन तकनीक द्वारा घुलनशील उर्वरक और पौध संरक्षण रसायनों का छिड़काव आवश्यकतानुसार कम समय में अधिकाधिकफसल क्षेत्र में कृषकों द्वारा किया जा सकेगा। क्षेत्र में ड्रोन द्वारा छिड़काव के लिए नैनो यूरिया इंडियन फार्मर्स फर्टिलाईजर्स कोओपरेटिव लिमिटेड द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार सरवाड़ राहुल पारीक, विकास अधिकारी सुधीर पाठक, राजेन्द्र भट्ट, श्यामलाल बैरवा, प्रधान धाकड, सहायक निदेशक कृषि हेमराज मीणा, इफ्को के अधिकारी रामस्वरूप चौधरी, कृषि अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, सोनु गेट, रामगोपाल भाम्बी, महावीर सिंह, नारायण सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ