अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के संदर्भ में मंगलवार को जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी से होना प्रस्तावित है।इसमें 7 खेलों का आयोजन होना है। कबड्डी (बालक व बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक और बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) बॉस्केटबॉल (बालक एवं बालिका) एवं एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसमें अजमेर जिले के 5 नगरपालिका, 2 नगर परिषद एवं नगर निगम के 345 वार्डो की टीमें भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों को 10 सर्किल में बाटा गया। अजमेर शहर में इसके लिए 22 खेल मैदान चिन्हित किए गए है। किशनगढ़ में 5, ब्यावर में 6, पुष्कर में मेला ग्राउंड, केकड़ी में पटेल मैदान, बिजयनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणा स्कूल, सरवाड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ ,नसीराबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैदान चयनित किए गए है। यहां पर प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की कोई आयु सीमा नहीं है। किसी भी आयु वर्ग का खिलाड़ी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 जनवरी तक पोर्टल राजऑलम्पिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, नगर निगम अधीक्षण अभियंता, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया,जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ