Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राध्यापक परीक्षा-2022 : 5 विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियाँ वेबसाइट पर जारी

अभ्यर्थी 7 से 9 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

प्राध्यापक परीक्षा-2022 : 5 विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियाँ वेबसाइट पर जारी

जयपुर (AJMER MUSKAN) ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2022 के गणित, फिजिक्स ग्रुप-ए, पंजाबी, उर्दू ग्रुप-सी तथा फिजिकल एजूकेशन  ग्रुप-ई विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियाँ वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 7 से 9 जनवरी रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

आपत्तियां  केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 7 से 9 जनवरी  रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

आपत्तियां  केवल एक बार ही ली जाएंगी। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ