Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी आइडल कार्यक्रम प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

सिन्धी आइडल कार्यक्रमबप्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी संगीत समिति अजमेर के द्वारा जवाहर रंगमंच में सिन्धी आइडल कार्यक्रम के अन्तर्गत भाग लेने वाले प्रतियोगियो को सिन्धी संगीत समिति की ओर से पुरूस्कृत किया गया।

प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आशा गंज स्थित संत कंवरराम विद्यालय की स्नेहा दरियानी ने गायन में प्रथम, द्वितीय लता लख्यानी और तृतीय स्थान पर हेमा दयारामानी ने प्राप्त किया। ग्रुप डासं में पंचशील नगर की पूजा तोलानी का ग्रुप विजेता रहा, दितीय अजयनगर सतगुरू कॉलोनी की काजल जेठवानी का ग्रुप रहा एवं तृतीय स्थान पर हरि सुन्दर बालिका विद्यालय का ग्रप रहा।सिन्धी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि ग्रुप डांस में प्रथम स्थान आने वाली पूजा तोलानी को नकद राशि 11 हजार रुपये द्वितीय स्थान पर रही टीम काजल जेठवानी को 7500 रूपये और तृतीय पुरूस्कार हरिसुन्दर बालिका टीम को 5000 रूपये नकद राशि के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। सन्त कंवरराम विद्यालय को गायन में स्नेहा दरियानी प्रथम आने पर और अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओ में सान्तवना प्ररूस्कार के रूप में 2100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर समिति के रमेश चेलानी, अशोक मंगलानी, भगत घनश्याम आदि सम्मलित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ