Ticker

6/recent/ticker-posts

पृथ्वीराज द्वारा एलसीआईएफ में सहयोग राशि प्रदान

पृथ्वीराज द्वारा एलसीआईएफ में सहयोग राशि प्रदान

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भीलवाड़ा में आयोजित तृतीय केबिनेट मीटिंग उल्लास में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रत्येक सदस्य की सहयोग राशि लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन इंडिया को देने के लिए  इंटरनेशनल डायरेक्टर लॉयन वी के लाडिया, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लॉयन अरुणा ओसवाल, प्रांतपाल लॉयन दिलीप  तोषनीवाल को चेक प्रदान किया । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने हेतु इस फाउंडेशन में फंड एकत्रित किया जाता हैं । उसी फंड में क्लब द्वारा सहयोग किया गया । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा,  क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, केबिनेट मेंबर्स लायन आभा गांधी, लायन राजेंद्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ