Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सिन्धी आइडल कार्यक्रम के पोस्टरों का किया गया विमोचन


नानक का बेड़ा स्थित होटल द्रोपती पैलेस में आगामी कार्यक्रम के पोस्टरों  का किया विमोचन   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी संगीत समिति के द्वारा मंगलवार को जवाहर रंगमंच में सिन्धी आइडल कार्यक्रम के पोसटरों का सिन्धी समाज के प्रमुखो के द्वारा विमोचन किया गया। उपरोक्त आयोजन के सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए डॉ.आत्म प्रकाश उदासी ने बताया कि कार्यक्रम के पोस्टरो का विमोचन सिन्धी समाज के प्रमुखो सिन्धी संगीत समिति के मनोहर मोटवानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, पार्षद वार्ड 75 रमेश चेलानी, भगवान वरलानी, राम खूबचन्दानी, घनश्याम गुवालानी आदि ने किया।

अजमेर : सिन्धी आइडल कार्यक्रम के पोस्टरों का किया गया विमोचन

इस अवसर पर सिन्धी गीत संगीत, सभ्यता और सस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अशोक मंगलानी, महेश विजरानी, दिलीप लालवानी, भरत गोकलानी, दीपक निहालानी, विशन दास वासवानी, किशोर विधानी, महेश पिंजलानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी सहित अन्य ने बताया कि सिन्धियत को बढ़ावा देने के लिए समिति के द्वारा युवाओं को अवसर प्रदान किय जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ