Ticker

6/recent/ticker-posts

हेमू कालाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दी देशभक्ति गीतों से श्रद्धांजलि

हेमू कालाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दी देशभक्ति गीतों से श्रद्धांजलि

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी सेवा समिति, वैशाली नगर अजमेर एवं श्री झूलेलाल सेवा मंडली के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में शुक्रवार 20 जनवरी को शाम 6 बजे अमर शहीद हेमू कालाणी के 80वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति गीत एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम "एक शाम हेमू कालाणी के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मनमोहक देश भक्ति गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

जयप्रकाश मंघाणी ने बताया कि मुख्य अतिथि सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, वैशाली नगर सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी. डी. वरिंदानी, महासचिव प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने हेमू कलानी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । 

मशहूर गायक होतचंद मोरयानी, प्रीति जैन, किशन लालवानी, अंजलि हरवानी ने सिंधी देश भक्ति गीत "सिंध जो हुए सपूत तू".. "जेह देश मथा बलिदान डीनो "... "प्राणन खा प्यारो हिंदुस्तान आ"..."डिसण वारो लख अखियुँन सा" आदि देश भक्ति गीतों पर उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य किए गए एवं गीत गाए गए । ईश्वरदास जेसवानी, हरी चांदनानी, ने हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डाला । 

कार्यक्रम में उपस्थित शंकर टिलवानी, रमेश टिलवानी, मोहन चेलानी, हरिराम कोडवानी, हरी चांदनानी, चंद्र बालानी, डॉ. भरत छबलानी, रमेश रायसिंघानी, ओम प्रकाश शर्मा सहित उपस्थित लोगों ने हाथों में मोमबत्ती जलाकर हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि दी गई एवं नारे लगाए गए ,,"हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान" "जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा" "हेमू कालाणी अमर रहे अमर रहे" आदि नारों से मंदिर गुंजायमान हो गया एवं सभी ने हेमू कालाणी की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । मंच का संचालन होतचंद मोरयानी द्वारा किया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ