Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा : 2 जोड़ी उर्स स्पेशल रेलेसवाओं का संचालन

उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा : 2 जोड़ी उर्स स्पेशल रेलेसवाओं का संचालन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-आसनसोल-मदार (01 ट्रिप) व अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

मदार-आसनसोल-मदार उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09663, मदार-आसनसोल उर्स स्पेशल रेल सेवा 28 जनवरी शनिवार को मदार से 13.00 बजे रवाना होकर रविवार को 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09664, आसनसोल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा  30 जनवरी सोमवार को आसनसोल से 01.40 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.30 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोल, गया, कोडरमा, पारसनाथ व धनबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

2. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09655, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 जनवरी रविवार को अजमेर से 05.45 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09656, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 जनवरी रविवार को दिल्ली  सराय से 15.00 बजे रवाना होकर 22.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ