Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस पर अजमेर रेल म्यूजियम में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

गणतंत्र दिवस पर अजमेर रेल म्यूजियम में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजमेर रेल म्यूजियम के प्रांगण में विधार्थियों के लिये एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “भारतीय रेल और हम “ रखा गया था। जिसमें विद्यार्थियों के दो ग्रुप बनाये गये थे । प्रथम ग्रुप 6 से 10 वर्ष और द्वितीय ग्रुप 11 से 15 वर्ष के कुल 94 विद्यार्थियों ने आकर्षक पेंटिंग बनाई। जिसमें, स्टेशन प्लेटफार्म, मेट्रो रेल, भाप इंजिन, टूरिस्ट ट्रेन  व बुलेट ट्रेन की पेंटिंग शामिल थी। विजेता विधार्थियों को  पुरस्कृत किया गया ।

गणतंत्र दिवस पर अजमेर रेल म्यूजियम में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के सामने नसीराबाद रोड पर स्थित रेल म्यूजियम अजमेर के लिए नया पर्यटन स्थल बन चुका है | इसमें 1853 से लेकर वर्तमान तक रेल का इतिहास संजो कर रखा गया है । रेल के इतिहास और विकास को जानने के लिए म्यूजियम हर उम्र के लोगों के लिए ज्ञान वर्धन का स्त्रोत बन गया है, खासकर बच्चों के लिए म्यूजियम में बहुत कुछ है जो थ्योरी के अलावा उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान भी देता है जिससे उनकी रूचि और बढ़ती है। 
गणतंत्र दिवस पर अजमेर रेल म्यूजियम में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर के रेल म्यूजियम में कई मॉडल, मशीन, इंजन, घड़ियां सहित विभिन्न उपकरण उपलब्ध है। पूरे म्यूजियम में घूमने और जानकारी हासिल करने में करीब एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगता है। म्यूजियम में बच्चों का सबसे आकर्षण का केंद्र टॉय ट्रेन है। साथ ही झूले भी लगाए गए हैं। रेल और स्वतंत्रता आंदोलन, प्रिंटिंग प्रेस, टिकट विंडो, रेलवे ट्रैक में समय के साथ हुए बदलाव, उपकरण, तिजोरियां, क्रोकरी, रेलवे स्टेशन, सिग्नल संचार माध्यम, टिकट व्यवस्था, मीटर गेज, ब्रॉड गेज, नैरो गेज, ट्रेक और कई महत्वपूर्ण जानकारी म्यूजियम में उपलब्ध है। म्यूजियम के भीतर ही एक प्रोजेक्टर कक्ष  भी है जहां आगंतुकों को विजुअल और वॉइस ओवर के माध्यम से रेल के इतिहास और विकास की जानकारी दी जाती है। म्यूजियम में मॉडल, फोटो और उपकरणों एवं स्टीम इंजन के माध्यम से जानकारी दी जाती हैं वही इन जानकारियों को उचित तरीके से बताने के लिए मॉडल में बटन भी लगाए गए हैं जिन्हें बच्चे खुद चला कर देख पाते हैं ।इससे रेल को जानने में उनकी उत्सुकता और बढ़ती है।  इसके अलावा हेरिटेज सेक्शन को भी म्यूजियम में दर्शाया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ