Ticker

6/recent/ticker-posts

811वां उर्स मेला :- सूरत-मदार-सूरत व अहमदाबाद-अजमेर-अहमदाबाद उर्स स्पेशल रेलेसवाओं का संचालन

811वां उर्स मेला :- सूरत-मदार-सूरत व अहमदाबाद-अजमेर-अहमदाबाद उर्स स्पेशल रेलेसवाओं का संचालन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु सूरत-मदार-सूरत (02 जोड़ी) व अहमदाबाद-अजमेर- अहमदाबाद उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :-

1. सूरत-मदार-सूरत उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09149, सूरत-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा 26 जनवरी को सूरत से 23.50 बजे रवाना होकर दिनांक 27 जनवरी को 13.35 बजे मदार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09150, मदार-सूरत उर्स स्पेशल रेल सेवा 27 जनवरी को मदार से 18.40 बजे रवाना होकर दिनांक 28.01.23 को 10.20 बजे सूरत पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

2. सूरत-मदार-सूरत सुपरफास्ट उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09175, सूरत-मदार सुपरफास्ट उर्स स्पेशल रेल सेवा 23 जनवरी को सूरत से 23.50 बजे रवाना होकर 24 जनवरी को 13.35 बजे मदार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09176, मदार-सूरत सुपरफास्ट उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 24 जनवरी को मदार से 15.40 बजे रवाना होकर 25 जनवरी को 05.40 बजे सूरत पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

3. अहमदाबाद-अजमेर-अहमदाबाद उर्स सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09411, अहमदाबाद-अजमेर सुपरफास्ट उर्स स्पेशल रेल सेवा 23 जनवरी को अहमदाबाद से 10.05 बजे रवाना होकर 18.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09412, अजमेर-अहमदाबाद सुपरफास्ट उर्स स्पेशल रेल सेवा 23 जनवरी को अजमेर से 20.00 बजे रवाना होकर  24 जनवरी को 04.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जं. व ब्यावर स्टेशनो पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ