Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स स्पेशल रेलसेवा : अजमेर-बरेली-अजमेर व मदार-भोपाल-मदार रेल सेवाओं का संचालन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बरेली-अजमेर (01 ट्रिप) व मदार-भोपाल-मदार (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

1. अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 09653 अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल रेल सेवा 27 जनवरी शुक्रवार को अजमेर से 18:15 बजे रवाना होकर शनिवार को 09.00 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654 बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 28 जनवरी शनिवार को बरेली से 12.00 बजे रवाना होकर रविवार को 02.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली व मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

2. मदार-भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)

मदार-भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09651 मदार-भोपाल उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 जनवरी रविवार को मदार से 06.25 बजे रवाना होकर 20.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652 भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा 29 जनवरी रविवार को भोपाल से 21:05 बजे रवाना होकर सोमवार को 12.35 बजे मदार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ