Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलवाई जाएगी शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलवाई जाएगी शपथ

मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को अपरान्ह् 2 बजे जिले के समस्त कार्यालयों में अधिनस्थ अधिकारी एवं कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता शपथ दिलवाई जाएगी। मंगलवार को मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ सूचना केन्द्र में किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी  को विभिन्न स्तराें पर आयोग की थीम मतदान जैसा कुछ नही, मतदान जरूर करेंगे हम का व्यापक प्रसार कर समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। मंगलवार को सूचना केन्द्रपर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। इसका आम नागरिकों एवं विद्यार्थियो के अवलोकन किया जा सकेगा।इस दिन विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से सूचना केन्द्र तक निकाली जाएगी। संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा के द्वारा निर्वाचन संबंधी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन सुबह 11.00 बजे किया जाएगा। साथ ही 25 जनवरी को मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में अपरान्ह 3 बजे से किया जाएगा। इसमें निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी थीम पर आधारित ब्लॉक स्तरीय निबन्ध लेखन, कविता लेखन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अजमेर शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय विजेता विद्यार्थियों (विद्यालय एवं कॉलेज शिक्षा) को, निर्वाचन गतिविधियों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा कार्मिको को सम्मानित किया जाएगा । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालय तथा समस्त मतदान केन्द्रो पर भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें ब्लॉक स्तर पर आयोजित गतिविधियों, बीएलओ एवं कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा तथा उपस्थित आमजन को मतदाता शपथ दिलवाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ