जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी ने बताया कि, समाज बधुओं ने नए वर्ष की शुरुआत देव दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
व्यवस्थापक राजू मंगानी ने बताया कि प्रारंभ में राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, नरेश, अशोक,दीपक भेरवानी, चतुर्दास, प्रदीप कोटवानी मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, राजू संभवानी, महेश केवलानी, घनश्याम आसवानी, मोहित केशवानी, नरेंद्र फितानी, हेमू जान्यानी, दीपक मोरदानी, लक्ष्मण दातवानी, नारायण सोनी, हेमन दास लालवानी, विजय नारवानी, लक्ष्मण छुगानी, संजय रामनानी, दिलीप भेरवाणी, योगेश चंगुलानी आदि ने भगवान झूलेलाल, अम्बे मां, संत नामदेव की मूर्ति के समक्ष ज्योत जगाई, इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस दौरान समाज सेवी दीपक भेरवानी के जन्मदिवस की शुभ कामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन जेठानंद लालवानी ने किया।
0 टिप्पणियाँ