Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू प्रेस क्लब में नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम आयोजित

अजयमेरू प्रेस क्लब में नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
अजयमेरु प्रेस क्लब में नववर्ष के आगमन एवं बीते वर्ष की विदाई के अवसर पर शनिवार को रात क्लब प्रांगण में कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
अजयमेरू प्रेस क्लब में नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम आयोजित




रात 8 बजे से कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमे क्लब के सदस्यों की पत्नियों और बच्चों ने भी भाग लिया सभी ने वर्ष के विदा होने तक जम कर धूम धड़ाके, गीत संगीत व गपशप का मजा लिया। इस बीच छोले कुलछे का भी आनन्द लिया। इसके बाद क्लब प्रांगण में अलाव जलाकर सभी इसके इर्द गिर्द बैठें और भुने हुए चने, पकौड़े , मूंगफली, रेवड़ी आदि का सेवन करते हुए गपशप की । रात 12 बजते ही नए साल के आगमन पर सभी झूम उठे एक-दूसरे को बधाई दी और 2022 को विदाई देते हुए नववर्ष 2023 का हर्षोल्लास से स्वागत किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ