अजमेर (AJMER MUSKAN) । अजयमेरु प्रेस क्लब में नववर्ष के आगमन एवं बीते वर्ष की विदाई के अवसर पर शनिवार को रात क्लब प्रांगण में कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रात 8 बजे से कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमे क्लब के सदस्यों की पत्नियों और बच्चों ने भी भाग लिया सभी ने वर्ष के विदा होने तक जम कर धूम धड़ाके, गीत संगीत व गपशप का मजा लिया। इस बीच छोले कुलछे का भी आनन्द लिया। इसके बाद क्लब प्रांगण में अलाव जलाकर सभी इसके इर्द गिर्द बैठें और भुने हुए चने, पकौड़े , मूंगफली, रेवड़ी आदि का सेवन करते हुए गपशप की । रात 12 बजते ही नए साल के आगमन पर सभी झूम उठे एक-दूसरे को बधाई दी और 2022 को विदाई देते हुए नववर्ष 2023 का हर्षोल्लास से स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ