अजमेर (AJMER MUSKAN)। नेहरू युवा केंद्र एवं डिजिटल जनरेशन संस्थान के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया ।
जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के आयोजन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को समाज सेवा दिवस, 16 जनवरी को शारीरिक योग्यता दिवस, 17 जनवरी को शांति दिवस, 18 जनवरी को व्यावसायिक कौशल दिवस तथा 19 जनवरी को जन जागृति दिवस के साथ युवा सप्ताह का समापन होगा। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कौशल आधारित उद्यमिता कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई- कटाई के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूवार को किया गया। मुख्य अतिथि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक के. सी. मीना ने डिजिटल जनरेशन संस्थान के संस्थापक सेठा सिंह रावत एवं सेवा सिंह रावत को युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बताया।
इस अवसर परवेलफेयर कमिश्नर संजय डाबी, सेवानिवृत आईआरटीएस रामनाथ मीना, भारतीय जीवन बीमा निगम के अमर मौर्या उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ