Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की अनूठी पहल फेसबुक लाइव के जरिए सुनी आमजन की समस्याएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की अनूठी पहल फेसबुक लाइव के जरिए सुनी आमजन की समस्याएं

जयपुर (AJMER MUSKAN)।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आज बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए सोशल मीडिया (फेसबुक लाइव) के जरिए आमजन की समस्याओ का समाधान किया।

जूली द्वारा आमजन से जुड़ने के इस नवाचार के तहत लगभग 17 हजार से अधिक व्यूवर फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़े। उन्होंने फोन कॉल के माध्यम से भी लोगों की समस्या को सुना और समाधान किया। लोगों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए शासन सचिव डॉ. समित शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण फेसबुक लाइव के दौरान मौजूद रहे।

जूली ने पालनहार योजना के साथ पेंशन, छात्रवृति, विशेष योग्यजन सहित अन्य योजनाओं और दूसरे विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्या का भी निस्तारण किया। उन्होंने आमजन से कॉमेंट बॉक्स में भी अपनी समस्याएं लिखने को कहा, ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ